महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य

NCB ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को किया गिरफ्तार!

मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की।
नार्कोटिक कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन दोनों को कल यानी शनिवार को मुंबई की एनडीपीएस अदालत में पेश किया जाएगा।
बता दें कि NCB की टीम ने शौविक और मिरांडा को पूछताछ के लिए शुक्रवार सुबह घर से उठाया था। पूछताछ के दौरान दोनों ने ड्रग्स की खरीद-फरोख्त की बात कबूल की है। अब बताया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती को भी समन भेजा जाएगा।

शौविक की दोस्त के साथ हुई ड्रग्स चैट सामने आई
रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक की ड्रग्स के व्यापार से जुड़े कुछ चैट और उनके पिता के लिए बेटे द्वारा ड्रग्स खरीदने की बात भी सामने आई है। शौविक की 10 अक्टूबर 2019 की कुछ चैट में दोस्त से ड्रग्स को लेकर बातचीत है। चैट में शौविक से ड्रग्स के लिए उसका दोस्त मदद मांगता है। शौविक उसे 5 ड्रग्स बेचने वालों के नंबर देता है। चैट में शौविक का दोस्त उससे ‘वीड’, ‘हैश’, ‘बड’ जैसी ड्रग्स के बारे में पूछ रहा है। शौविक अपने दोस्त को ‘बड’ नाम की ड्रग्स के लिए जैद और बासित का नंबर देता है। माना जा रहा है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने इन्हीं चैट के आधार पर इससे पहले एनसीबी अब्बास, करण, जैद, बासित और कैजान को गिरफ्तार कर चुकी है। इसमें से अब्बास और करण की जमानत भी हो चुकी है।
शुक्रवार को एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को पूछताछ के लिए बुलाया था। एनसीबी का कहना है कि पूछताछ में सैमुअल मिरांडा ने ये बात कबूल की है कि वह सुशांत के लिए ड्रग्स कलेक्ट करता था। एनसीबी को रिया चक्रवर्ती के क्रेडिट कार्ड से ड्रग्स का पेमेंट करने के लिए 12 ट्रांजेक्शन के सबूत हाथ मिले हैं।

इस मामले में इलेक्ट्रॉनिक सबूत ज्यादा अहम्
एनसीबी इस मामले में महज 59 ग्राम गांजा ही जब्त कर सकी है। अब्बास रमजान लखानी से 46 ग्राम और करन अरोरा से 13 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। एक्सपर्ट्स की मानें तो इस पूरे केस में जहां इलेक्ट्रॉनिक सबूत की मात्रा अधिक है वहीं गांजे की मात्रा बेहद कम 59 ग्राम ही है। इस मामले में एक चौंकाने वाला तथ्य ये भी सामने आया है कि ड्रग्स के पेमेंट के लिए गूगल पे का इस्तेमाल किया गया। यानी पैसा सीधा अकाउंट में।

NCB के सामने ये चुनौतियां
एनसीबी के सामने अब भी कई चुनौतियां हैं। पकड़े गए ड्रग पैडलरों के निशानदेही पर इस मामले के मुख्य आरोपियों को पकड़ना अभी बाकी है। सुशांत की मौत में ड्रग के काले कारनामे करने वालों की भूमिका तय करना, साथ ही जब्त सबूतों की तहकीकात कर इस कड़ी को उजागर करना है।