ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य

कोरोना मरीजों के लिए शाहरुख खान ने बीएमसी को दी अपनी चार मंजिला इमारत

मुंबई: कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में हर कोई किसी न किसी रुप में अपना योगदान दे रहा है। इसी कड़ी में मशहूर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने भी मदद का हाथ बढ़ाते हुए अपने चार मंजिला निजी कार्यालय को मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) को सौंप दिया है। मुंबई मनपा क्वांरटाइन सेंटर के लिए इसका इस्तेमाल करेगी। मुंबई मनपा ने इसके लिए ट्विटर पर शाहरुख खान और गौरी खान का आभार माना है।
वैसे तो बॉलीवुड अभिनेता खान ने कोरोना के चलते प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष के अलावा कई सरकारी वैद्यकीय संस्थानों को आर्थिक मदद की है, लेकिन उनके मुताबिक कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई के लिए आर्थिक मदद पर्याप्त नहीं है इसलिए उन्होंने महानगरपालिका के लिए अपना चार मंजिला निजी कार्यालय खोल दिया है। कोरोना के इलाज के लिए पैसे के साथ-साथ जगह की भी जरूरत पड़ रही है। क्योंकि इसके मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाना पड़ता है और संदिग्धों को क्वांरटाइन (अलग-थलग) मे रखना पड़ता है।
गौरतलब है कि अब तक कई बॉलीवुड के कलाकारो ने कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में अपना योगदान दिया है।