चुनावी हलचलमहाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

जनवरी में होगी कांग्रेस के ‘महा-आघाडी’ की घोषणा

मुंबई , महाराष्ट्र में विपक्ष के महा-आघाडी यानी महागठबंधन का रास्ता साफ हो गया है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हाण के अनुसार, नए साल के पहले महीने के पहले सप्ताह में महा-आघाडी को लेकर निर्णय ले लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि MIM को लकर पार्टी ने अपनी भूमिका पहले ही साफ कर दी है। बाकी मसला जल्द ही खत्म हो जाएगा।
शुक्रवार को बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में चव्हाण ने कहा कि कांग्रेस-एनसीपी की सीपीआई, समाजवादी पार्टी, प्रकाश आंबेडकर की भारिप महासंघ के साथ बातचीत लगभग अंतिम दौर में हैं। महाराष्ट्र में सीट बंटवारे का निर्णय लेने के बाद अंतिम फैसला दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी प्रभारी मल्लिकार्जुन खडगे से चर्चा के बाद लिया जाएगा।