मुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य

नशे में धुत्त 3 लड़कों ने पुलिसवाले से की बदसलूकी, गिरफ्तार

मुंबई , रविवार को एक पुलिसवाले के साथ बदसलूकी करने के आरोप में मंगलवार शाम को पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन्होंने ड्यूटी के दौरान एक कांस्टेबल को अपशब्द कहे। उसकी गाड़ी की चाभी छीन ली और कुछ देर के लिए इलाके में हंगामा किया। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद इन लड़कों को गिरफ्तार किया गया है।

नशे में धुत्त आरोपियों ने की बदसलूकी :

रविवार को हुई यह घटना मुंबई के निर्मल नगर इलाके की है। यहां की प्राजक्ता बिल्डिंग के पास बाइक से जा रहे तीन लड़कों ने पंढरीनाथ रामू अलदर नाम के एक 54 वर्षीय कांस्टेबल को रोका और उन्हें जबरदस्ती हेलमेट पहनाने का प्रयास किया। यही नहीं एक ने उनका वीडियो बनाया और एक उनके साथ गालीगलौज करता रहा। यही नहीं आरोपियों ने उनकी बाइक की चाभी भी छीन ली। कांस्टेबल पंढरीनाथ के मुताबिक, तीनों नशे में बुरी तरह से धुत्त थे।
कांस्टेबल पंढरीनाथ की शिकायत के बाद पवन राठी, अशोक राठी और विश्वास राठी नाम के तीन युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 324, 353 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया। तीनों को आखिरकार पुलिस ने मंगलवार को मुंबई के अलग-अलग इलाके से गिरफ्तार कर लिया।