दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़

पीएम मोदी ने लांच किया ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’, 508 रेलवे स्टेशन बनेंगे आधुनिक, प्राचीन विरासत भी आएगी नज़र

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत पूरे भारत में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी. यूपी-बिहार से केरल तक के 508 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत ये 508 स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 55-55, बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, पश्चिम बंगाल में 37, मध्य प्रदेश में 34, असम में 32, ओडिशा में 25, पंजाब में 22, गुजरात और तेलंगाना में 21-21, झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 18-18, हरियाणा में 15 और कर्नाटक में 13 स्टेशन शामिल हैं. इनमें असम के बोंगाईगांव, कोकराझार, लुमडिंग, मेघालय के मेंदीपाथर जैसे पूर्वोत्तर के स्टेशन भी शामिल हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी के साथ-साथ केरल के शोरनूर और कासरगोड भी इस सूची में हैं.

लाउंज, मॉल, प्ले एरिया समेत मिलेंगी ये सुविधाएं…
ये स्टेशन आधुनिक भारत की भव्य तस्वीर को प्रदर्शित करेंगे. इन स्टेशनों पर यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित होगी. यात्रियों के सुगम आवागमन के लिए लिफ्ट और Escalator के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं से युक्त कॉनकोर्स, वेटिंग रूम और रिटेल एरिया विकसित किए गए हैं. पुनर्विकसित स्टेशन नई अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं तथा मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन से यात्रियों को बेहतर और उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करेंगे. इन स्टेशनों पर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान प्लाजा, एग्जीक्यूटिव लाउंज, कॉनकोर्स एरिया, लिफ्ट एवं एस्केलेटर, फूड कोर्ट, शॉपिंग मॉल, कैफेटेरिया, प्ले एरिया, ग्रीन बिल्डिंग, नवीनीकरणीय ऊर्जा, कचरे के प्रसंस्करण, वर्षा जल संचयन, बैगेज स्कैनर, कोच इन्डिकेशन बोर्ड तथा दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाओं सहित आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. इस काम को पूरा करने में 24,470 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

बीते शुक्रवार को मध्य रेल के महाप्रबंधक नरेश लालवानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये जानकारी दी…

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मध्य रेल के 76 स्टेशनों का किया जाएगा रिडेवलपमेंट

मुंबई मंडल – भायखला, चिंचपोकली, परेल, माटुंगा, कुर्ला, विद्याविहार, विक्रोली, कांजुरमार्ग, मुंब्रा, दिवा, शहाड, टिटवाला, इगतपुरी, वडाला रोड, सैंडहर्स्ट रोड.

पुणे मंडल – कोल्हापुर, हडपसर, चिंचवड़, सतारा, सांगली, कराड, तलेगांव, हथकनंगले, अकुर्डी, बारामती, देहुरोड, केडगांव, उरुली, लोनंद, वाठार, फल्टन.

नागपुर मंडल – बल्हारशाह, बैतूल, चंद्रपुर, सेवाग्राम, पुलगांव, धामनगांव, अमला, नरखेड, काटोल, पांढुर्ना, जुन्नारदेव, हिंगनघाट, मुलताई, घोड़ाडोंगरी, गोधनी.

भुसावल मंडल – बडनेरा, मलकापुर, मुर्तिजापुर, नेपानगर, शेगांव, देवलाली, मनमाड, नांदुरा, नंदगांव, चालीसगांव, पचोरा, धुले, लासलगांव, रावेर, सावदा.

सोलापुर मंडल – सोलापुर, कलबुर्गी, दौंड, पंढरपुर, वाडी, कुर्दुवाड़ी, अहमदनगर, कोपरगांव, लातूर, शाहाबाद, बेलापुर, गंगापुर रोड, दुधानी, उस्मानाबाद, जेउर.

यात्रा अनुभव को बेहतर बनाना
बता दें कि भारतीय रेलवे यात्रा में मुंबई का हमेशा एक विशेष स्थान रहा है. मध्य रेल पर मुंबई में अपग्रेड और पुनर्विकास के लिए चिन्हित गए सभी 15 स्टेशन उपनगरीय रेलवे स्टेशन हैं. अमृत भारत स्टेशन योजना के माध्यम से आवागमन को सुगम बनाने के साथ ही, बेहतर यात्री अनुभव प्रदान करना रेलवे की हमेशा प्राथमिकता रही है.

योजना की विशेषताएं इस प्रकार हैं…एक नई आधुनिक और आकर्षक स्टेशन की इमारत बनाई जाएगी.

स्वच्छ भारत फोकस: स्वच्छ भारत मिशन के साथ कदम बढ़ाते हुए, स्टेशन एक मॉड्यूलर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट शुरू करेगा, जो कुशल सीवेज प्रणाली और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करेगा.

सौंदर्य संबंधी प्लेटफार्म: प्लेटफार्म की दीवारों को खूबसूरत नेचुरल पेंटिंग्स से सजाया जायेगा. प्लेटफार्म का भी सौंदर्यीकरण किया जायेगा.

यात्री सुविधाएं: यात्रियों को बेहतर बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पीने के पानी की सुविधा और प्लेटफार्मों पर और स्टेशन बिल्डिंग के भीतर बेहतर रोशनी और वेंटिलेशन सहित बेहतर सुविधाओं का आनंद मिलेगा.

बेहतर कनेक्टिविटी: अतिरिक्त लिफ्ट और एस्केलेटर सुविधाओं के साथ एक नया फुट ओवर ब्रिज, यात्रियों की आवाजाही और पहुंच को आसान बनाएगा.

मार्गदर्शन और सूचना: आधुनिक ट्रेन इन्डिकेशन बोर्ड और यात्री-अनुकूल साइनेज स्टेशन परिसर के भीतर निर्बाध नेविगेशन की सुविधा प्रदान करेंगे. मौजूदा बुकिंग कार्यालय और अन्य प्रशासनिक भवनों का नवीनीकरण किया जाएगा.

दिव्यांगों को ध्यान में रखकर काम: सभी सुधारों को दिव्यांगजनों (विशेष रूप से सक्षम) के अनुकूल बनाया जाएगा, जिससे सभी के लिए समान पहुंच और सुविधा सुनिश्चित होगी.

508 रेलवे स्टेशन, देखिए- प्रमुख राज्यों की लिस्ट
उत्तर प्रदेश: 55 स्टेशन
राजस्थान: 55 स्टेशन
बिहार: 49 स्टेशन
महाराष्ट्र: 44 स्टेशन
पश्चिम बंगाल: 37 स्टेशन
मध्य प्रदेश: 34 स्टेशन
असम: 32 स्टेशन
ओडिशा: 25 स्टेशन
पंजाब: 22 स्टेशन
गुजरात: 21 स्टेशन
तेलंगाना: 21 स्टेशन
झारखंड: 20 स्टेशन
आंध्र प्रदेश: 18 स्टेशन
तमिलनाडु: 18 स्टेशन
हरियाणा: 15 स्टेशन
कर्नाटक: 13 स्टेशन