उत्तर प्रदेशदिल्लीदेश दुनियाशहर और राज्य

बाबर के नाम की एक भी ईंट यहां नहीं रखने देंगे : केशव प्रसाद मौर्य

लखीमपुर खीरी , अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर राजनीतिक बयानबाजी जारी है। इस बीच यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने फिर इस मुद्दे पर एक बड़ा बयान दिया है। मौर्य ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होकर रहेगा। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि कुछ भी हो जाए लेकिन बाबर के नाम की एक भी ईंट यहां नहीं रखने देंगे।

एक निजी कार्यक्रम में यहां पहुंचे उप-मुख्यमंत्री ने कहा, कोई ताकत अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण से नहीं रोक सकती। अयोध्या का विकास हमारी प्राथमिकता है। फिलहाल मामला सुप्रीम कोर्ट में है लेकिन कुछ भी हो जाए बाबर के नाम की एक भी ईंट नहीं रखी जाएगी।’ इस दौरान हालांकि मौर्य ने यह बताने से साफ इनकार कर दिया कि मंदिर निर्माण की तारीख क्या होगी? उन्होंने कहा कि यह अंदर की बात है।

CM योगी बोले- दिवाली बाद काम शुरू : 
उधर , योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के बीकानेर में एक कार्यक्रम में कहा, भगवान राम के नाम पर इस बार एक दीया जलाइए। वहां काम जल्द शुरू होगा। दिवाली के बाद हम इसे आगे बढ़ाएंगे।