ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर

मुंबई के इन इलाकों में आज और कल नहीं आएगा पानी, जानिए- कौन-कौन से इलाके होंगे प्रभावित?

मुंबई: मुंबई महानगरपालिका ने दो दिनों के लिए पानी की कटौती का फैसला किया है. शहर के 10 वार्ड ऐसे हैं जहां दो दिनों तक पीने का पानी आने वाला नहीं है. बीएमसी ने 29 और 30 नवंबर के लिए पानी की कटौती का ऐलान किया है. इन 24 घंटों में पूर्व और पश्चिम मुंबई के कई भागों में पानी कटौती की समस्या का सामना करना पड़ेगा, इसलिए बीएमसी ने मुंबईकरों से कहा है कि पानी बचा-बचा कर खर्च करें. गुरुवार को पुणे में भी ज्यादातर इलाकों में पानी सप्लाई बंद रहेगा.
बीएमसी के अनुसार, पानी सप्लाई करने वाली पाइपलाइन की मरम्मत के लिए पानी सप्लाई को बंद रखने का फैसला किया गया है. के पूर्व वार्ड में अंधेरी पूर्व के इलाके, एमआईडीसी, सीप्झ, जोगेश्वरी पूर्व और अन्य उपनगरीय इलाके पड़ते हैं. गुंदवली, नेहरू नगर और आजाद नगर इलाके में 29 नवंबर यानी आज पानी की कटौती होगी. आनंद नगर, समर्थ नगर और शेरे पंजाब के इलाके में 30 नवंबर को पानी कटौती होने वाली है. बाकी इलाकों में पानी कम फोर्स से आने वाला है.

बीएमसी की तरफ से यहां टैंकरों से होगा पानी सप्लाई
ओशिवरा, लोखंडवाला, विलेपार्ले पश्चिम, अंधेरी पश्चिम और जुहू पश्चिम मेट्रो इलाके में 29 और 30 नवंबर को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा. पानी की कटौती करते वक्त कूपर अस्पताल और अन्य जरूरी ठिकानों पर बीएमसी टैंकरों के माध्यम से पानी सप्लाई करवाकर कटौती की समस्या को दूर करने की कोशिश करेगी.

जान लें- पानी कटौती की टाइमिंग?
पानी कटौती मंगलवार (29 नवंबर) की सुबह 8.30 बजे से 30 नवंबर की सुबह 8.30 बजे तक रहने वाली है. पानी सप्लाई करने वाली पाइपालाइन की मरम्मत के काम को पूरा करने की वजह से ऐसा किया जा रहा है. इससे पानी का लिकेज रोका जा सकेगा. बताया गया है कि पवई के 300 मिमी पाइपलाइन और पानी का ज्यादा दाब वाली 1800 मिमी की पाइपलाइन की मरम्मत की जा रही है. जिसके वजह से मुंबई के के- पश्चिम विभाग में पानी सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगी. इसी तरह के-पूर्व, एच-पश्चिम, एच-पूर्व, पी-दक्षिण, एस, एस और एन क्षेत्र के भी कई इलाकों में पानी सप्लाई बंद रहेगी. के-पश्चिम में पानी सप्लाई बंद होने से करीब 7.5 लाख लोग प्रभावित हो रहे हैं.