उत्तर प्रदेशदिल्लीमहाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

होली बाद दिल्‍ली, मुंबई रूट पर चलेंगी पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें- टाइम टेबल

प्रयागराज: होली पर परदेशियों का अपने गांव शहर पहुंचने का सिलसिला जारी है। रंगपर्व परिवार के साथ मनाने के बाद इनकी वापसी भी होगी। वापस लौटने में भी इसी तरह ट्रेनों में भारी भीड़ होगी। इसके मद्देनजर रेलवे ने पांच जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। सभी ट्रेनों का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। रेलवे ने दिल्‍ली व मुंबई रूट के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।
यहां आप यह जान सकेंगे कि कौन सी ट्रेन किस तारीख को कितने बजे किस स्‍टेशन से कहां तक के लिए रवाना होगी। साथ ही प्रयागराज के यात्रियों को ये ट्रेन किस तारीख को कितने बजे मिलेगी, यह भी जान सकेंगे। स्‍पेशल ट्रेनों का 22 मार्च से 1 अप्रैल तक संचालन होगा।

पटना-आनंद विहार सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस प्रयागराज सुबह पहुंचेगी
उत्‍तर मध्‍य रेलवे (एनसीआर) के सीपीआरओ डॉ शिवम शर्मा ने बताया कि होली के बाद यात्रियों की वापसी के समय भी पर्याप्त अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसमें 02363/02364 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस विशेष ट्रेन पटना से 24 व 27 मार्च को रात 10.20 बजे चलेगी, सुबह 5.10 बजे प्रयागराज और शाम सवा तीन बजे आनंद विहार बहुंचेगी। वापसी में 25 व 28 मार्च को आनंद बिहार से रात में 11.30 बजे चलेगी, सुबह 9.30 बजे प्रयागराज और शाम को साढ़े पांच बजे पटना पहुंचेगी।

जयनगर-लोकमान्‍य तिलक एक्‍सप्रेस दोपहर 1.40 बजे प्रयागराज पहुंचेगी
05561/05562 जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस विशेष ट्रेन जयनगर से 22 व 29 मार्च को रात 11.50 बजे चलेगी, दूसरे दिन दोपहर 1.40 बजे प्रयागराज व तीसरे दिन दोपहर 1 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी। वापसी में 25 मार्च व एक अप्रैल को लोकमान्य तिलक से रात सवा 12 बजे चलेगी, दूसरे दिन रात 11.05 बजे छिवकी व तीसरे दिन शाम तीन बजे जय नगर पहुंचेगी।

गया-दिल्‍ली सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस 22 व 25 मार्च को चलेगी
02397/02398 गया-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 22 व 25 मार्च को गया से सुबह 7:10 बजे चलेगी, दोपहर 12.45 बजे प्रयागराज व रात 11:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में 23 व 26 मार्च को दिल्ली से सुबह 8.10 बजे चलेगी, शाम 5.50 बजे प्रयागराज व रात 11 बजे गया पहुंचेगी।

लोकमान्‍य तिलक-गोरखपुर विशेष गाड़ी 19, 24, 27 व 31 मार्च को
01021/01022 लोक मान्यतिलक-गोरखपुर विशेष गाड़ी लोक मान्य तिलक से 19, 24, 27 व 31 मार्च को दोपहर सवा दो बजे चलेगी, दूसरे दिन शाम 6.50 बजे प्रयागराज, तीसरे दिन रात 2.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में गोरखपुर से 21, 26, 29 मार्च व दो अप्रैल को दोपहर 2.25 बजे चलेगी, रात 9.35 बजे प्रयागराज व तीसरे दिन सुबह 3.35 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।