ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

Rashtriya Rajput Karni Sena chief Gogamedi shot dead at home: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या!

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में ‘राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना’ के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (sukhdev singh gogamedi) की मंगलवार दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने गोगामेड़ी को जयपुर में निशाना बनाया. गोगामेड़ी को उनके ही घर में बदमाशों ने घुसकर गोली मारी. इस वारदात को अंजाम देते हुए एक बदमाश भी जख्मी हो गया जिसकी मौत हो गई है. घटना के बाद पूरे जयपुर में नाकाबंदी कर दी गई.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने दोपहर करीब 1.20 पर इस वारदात को अंजाम दिया. इस हमले के तुरंत बाद सुखदेव सिंह को नजदीकी मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम हॉस्पिटल पहुंची है. शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
खबरों की मानें तो तीन बदमाशों ने ‘राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना’ के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. फिर भाग निकले.

बताया जा रहा है कि 4 बदमाश स्कॉर्पियो में सवार हो आए थे और हमले के बाद (RJ14KY-4843) नीले कलर की स्कूटी लेकर फरार हो गए. इस घटना के बाद बीकानेर राजपूत समाज के युवाओं में आक्रोश फैल गया है.
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष केपी सिंह सिसोदिया के मुताबिक, सुखदेव सिंह लंबे समय से सुरक्षा की मांग कर रहे थे लेकिन उनकी मांग नहीं सुनी गई. करणी सेना से नाराजगी के बाद ही सुखदेव सिंह ने ‘राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना’ का गठन किया था जिसके वो राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. सुखदेव सिंह पर हमलावरों ने 17 राउंड फायरिंग की.

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस ने बताया कि हमलावर मुलाकात करने के बहाने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से मिलने पहुंचे थे. हमलावरों ने बड़ी चालाकी से कुछ देर तक उनसे बातचीत की और बाद में उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. गोगामेड़ी को चार गोलियां लगी. इसके बाद बदमाश फरार हो गए, इतना ही नहीं उन्होंने भागने के लिए एक कार को हाईजैक करने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर तेजी दिखाते हुए कार लेकर भाग गया. तभी उन्होंने पीछे से आ रहे एक सवार से स्कूटी छीन ली और फरार हो गए.

एक बदमाश का हुआ एनकाउंटर
हत्या का वीडियो अब सामने आ चुका है, जिसमें साफ देखा जा रहा कि दो अज्ञात हमलावर सुखदेव सिंह के घर आते हैं और सोफे पर बैठकर बातचीत के दौरान ही तुरंत अचानक गोलियां बरसाना शुरू हो जाते हैं. फायरिंग करने के बाद दोनों आरोपी फरार हो जाते हैं.
सुखदेव सिंह की हत्या से लोगों में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस तुरंत जांच में जुट गई और आरोपियों की भी पहचान कर ली. आरोपियों ने पुलिस के ऊपर भी हमला किया, जवाब में आरोपी नवीन शेखावत का एनकाउंटर किया गया. पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर भी भेजी गई थी. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसके बाद आरोपियों की पहचान हुई.

10 मिनट तक बातचीत की, फिर मारी गोली
जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि दोनों हमलावरों ने पहले सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से 10 मिनट बातचीत की, यानी कि हमलावर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के जानकार थे. इन दोनों ने सुखदेव के गनमैन पर भी फायरिंग की, उसके पैर में गोली लगी है. उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं श्यामनगर थाना पुलिस मौके पर जांच-पड़ताल में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.

बता दें कि श्यामनगर में दाना-पानी रेस्टोरेंट के पीछे ही सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का घर था, जहां पर ये वारदात हुई. पूर्व में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को लॉरेंस विश्नोई गैंग ने जान से मारने की धमकी दी थी. लॉरेंस विश्नोई गैंग के संपत नेहरा ने ये धमकी दी थी. धमकी मिलने के बाद सुखदेव ने जयपुर पुलिस को ज्ञापन देकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य ने ली जिम्मेदारी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘लॉरेंस बिश्नोई गैंग’ की ओर से लगातार गोगामेड़ी को जान से मारने की धमकी मिल रही थी. हैरान करने वाली बात ये है कि ‘लॉरेंस बिश्नोई गैंग’ से ताल्लुक रखने वाले रोहित गोदारा ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. रोहित गोदारा ने फेसबुक के जरिए हत्याकांड का जिम्मा लिया है. गैंगस्टर रोहित गोदारा का एक कथित सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है. इसमें उसने लिखा है- “राम राम, सभी भाइयों को मैं रोहित गोदारा कपूरीसर, गोल्डी बराड़. भाइयों आज यह जो सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या हुई है, इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हम लेते हैं. यह हत्या हमने करवाई है. भाइयों मैं आपको बताना चाहता हूं कि ये हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहयोग करता था. उनको मजबूत करने का काम करता था. रही बात दुश्मनों की, तो वह अपने घर की चौखट पर अपनी अर्थी तैयार रखें. जल्दी उनसे भी मुलाकात होगी.”

कौन है रोहित गोदारा?
रोहित गोदारा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खूंखार गुर्गा है, जो बीकानेर जिले के लूणकरणसर का रहने वाला है. गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या में भी उसका नाम सामने आया था. साल 2010 से वह अपराध की दुनिया में सक्रिय है. बताया जाता है कि साल 2022 में रोहित दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर दुबई भाग गया था. वहीं से वह लॉरेंस की गैंग को ऑपरेट करता आ रहा है. रोहित विदेश में बैठे अपने गुर्गों ने जहां रंगदारी मंगवाने का काम करता है. वहीं सुपारी लेकर हत्या करने का काम भी लॉरेंस के लिए वही कर रहा था.

सुखदेव सिंह हत्या की खबर के बाद राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में राजपूत समाज के लोग धरने पर उतर आए हैं. गोगामेड़ी के समर्थक तुरंत बदमाशों को पकड़कर फांसी देने की मांग कर रहे है. जयपुर की सड़कों पर भारी विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. वहीं प्रशासन के आगे राज्य में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने का चैलेंज बना हुआ है. तुरंत कार्रवाई न होने की स्थिति में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर देशव्यापी प्रदर्शन की बात कही जा रही है.

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने जताया दु:ख
सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दु:ख जताया है. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा- ”राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है. यह प्रदेश की लचर कानून-व्यवस्था का जीता जागता उदाहरण है. ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करे.”

गजेंद्र सिंह शेखावत ने व्यक्त किया शोक
भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने सुखदेव की हत्या पर शोक जताया. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा- “श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना” के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या के समाचार से स्तब्ध हूं…इस संदर्भ में पुलिस कमिश्नर से जानकारी ली है और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी के लिए कहा है. सामाजिक जनों को शांति और धैर्य रखना होगा. भाजपा सरकार के शपथ लेते ही राज्य को अपराधमुक्त करना हमारी अग्रणी प्राथमिकताओं में है. गोगामेड़ी जी की आत्मा को प्रभु शांति प्रदान करें. परिजनों और समर्थकों-शुभचिंतकों को संबल प्राप्त हो.”

तलब किए गए राजस्थान के DGP
राजधानी जयपुर में दिनदहाड़े हुई इस हत्या के बाद राज्यपाल कलराज मिश्र ने डीजीपी को तबल किया है. कलराज मिश्र ने इस संबंध में अपराधियों के खिलाफ कड़ी और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने डीजीपी से फोन पर जानकारी ली और प्रदेश में कानून एवं शांति-व्यवस्था सभी स्तरों पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने डीजीपी से कहा कि अपराधी कोई भी हो, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

नीचे CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि दोनों हमलावर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के साथ एक कमरे में बैठे हैं और बातचीत कर रहे हैं. फिर एकाएक दोनों सोफे से उठकर सुखदेव सिंह पर गोली चलाने लगते हैं. यह देख वहां बैठे अन्य लोग समह जाते हैं. 20 सेकंड के अंदर ही इन बदमाशों ने अपनी पूरी की पूरी मैगजीन ही खाली कर दी. सुखदेव सिंह की हत्या का वीडियो दिल दहला देने वाला है.