ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर

गणेशगल्ली के प्रसिद्ध ‘मुंबईचा राजा’ की पहली झलक, काशी विश्वनाथ मंदिर की थीम पर तैयार किया गया है पंडाल

मुंबई: 31 अगस्त, गणेश चतुर्थी से शुरू हो रहे गणेशोत्सव पर्व की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. महाराष्ट्र में हर कोई गणपति बप्पा का स्वागत करने के लिए बेकरार है. इस बीच ‘मुंबईचा राजा’ की पहली झलक सोमवार को सामने आई है.
दरअसल, साल 1928 में गणेशगल्ली में स्थापित ‘गणपति बप्पा’ की प्रतिमा अपने अलग-अलग विषयों के लिए प्रसिद्ध है. शनिवार को बप्पा के चेहरे का अनावरण किया गया और इस बार ‘मुंबई के राजा’ का पंडाल वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर की थीम पर तैयार किया गया है. गणेश गल्ली के गणपति के नाम से मशहूर ‘मुंबई के राजा’ का फर्स्ट लुक सामने आते ही भक्त भवविभोर हो गए. यहां के गणपति की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस बार गणेश गल्ली अपना 95वां गणेशोत्सव मना रहा हैं.