ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

Sambhaji Nagar Fire: हैंडग्लव्स बनाने वाली कंपनी में भीषण आग, नींद में खुद को बचा नहीं सके मजदूर, 6 जिंदा जले!

संभाजी नगर: साल 2023 बीतते-बीतते महाराष्ट्र को एक गहरा सदमा दे गया! यहाँ के संभाजी नगर जिले से दिल दहला देने वाली साल घटना सामने आई है. यहां एक हैंडग्लव्स बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से 6 मजदूर जिंदा जल गए हैं. इस हादसे में सभी 6 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई है, जबकि चार श्रमिक खुद की जान बचा सके. बताया जा रहा है कि घटना वालाज औद्योगिक क्षेत्र में हैंडग्लव्स बनाने वाली कंपनी ‘सनशाइन एंटरप्राइजेज’ में हुई.
यह दर्दनाक हादसा शनिवार 30 दिसंबर की देर रात को हुआ, जब कंपनी में करीब 10 मजदूर सो रहे थे. दस्ताने बनाने वाली कंपनी सनशाइन एंटरप्राइजेज सी 216, वालाज औद्योगिक क्षेत्र में 20 से 25 श्रमिकों को रोजगार देती है.10 मजदूर कंपनी में ही रहते थे. बीती रात जब सभी मजदूर सो रहे थे तो अचानक गर्मी बढ़ने से कुछ सोए हुए कर्मचारी जाग गए. ठीक निकास द्वार पर आग लगने के कारण बाहर निकलना संभव नहीं था, लेकिन कुछ मजदूर पत्रा उठाकर पेड़ के सहारे बाहर आ गए.
मरने वालों में मिर्ज़ापुर के भल्ला शेख, कौसर शेख, इकबाल शेख मगरूफ शेख और दो अन्य की दम घुटने से मौत हो गई. मामला शनिवार देर रात 2.15 बजे का है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर जब टीम पहुंची तो फैक्ट्री में आग लग चुकी थी. इस दौरान स्थानिक लोगों ने बताया कि फैक्ट्री के अंदर 6 लोग फंसे हुए हैं. इसके बाद फायर ब्रिगेड के अधिकारी अंदर गए और उन्होंने 6 शव बरामद किए. वहीं, बताया गया है कि कंपनी में जिस समय आग लगी, उस समय 10-15 कर्मचारी अंदर सो रहे थे. इनमें से चार लोग अपनी जान बचाने में कामयाब हुए, लेकिन 6 लोगों की जान नहीं बच सकी.